संतमत सत्संगी और श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को लेकर किया ध्वजारोहण

360° Ek Sandesh Live Religious

दिलीप कुमार

गोड्डा: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के रूंजी गांव के निकट शिवपुरी सत्संग भवन आश्रम परिसर के निकट संतमत के सत्संगी के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर वृहद कार्यक्रम को लेकर ध्वजारोहण किया। समिति के अध्यक्ष गुणपाल पासवान आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष 2024 के 10 और 11 फरवरी को वृहत वार्षिक सत्संग, ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम होगा। इस सत्संग ज्ञान यज्ञ के मुख्य प्रवचन कर्ता उत्तराखंड हरिद्वार के महर्षि मेंही विद्यापीठ के स्वामी व्यासानंद जी महाराज होंगे। नियमित स्तुति, विनती, रामायण पाठ के बाद ज्ञान यज्ञ प्रवचन और अंत में गुरु कीर्तन और आरती होगी।आरती लगने के बाद प्रसाद वितरण और भंडारा का भी आयोजन रखा गया है। प्रवचन के माध्यम से ज्ञान की वर्षा की जाएगी।यहां उपस्थित होने वाले हजारों सत्संग प्रेमी सत्संगी और श्रद्धालु ज्ञान का लाभ उठा पाएंगे। स्वामी व्यासानंद जी महाराज के अलावे भी अन्य कई प्रचलित साधु संतों द्वारा ज्ञान की वर्षा करते हुए प्रवचन के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जाएगी। ताकि सबों के जीवन रूपी नैना भव पार हो सके। सबों का उद्धार हो सके सबों को मोक्ष की प्राप्ति हो। सभी को बैकुंठ जाने के लिए विमान का आगमन हो। इस कार्यक्रम की तैयारी को ले अध्यक्ष गुणपाल पासवान के अलावे करमू प्रसाद यादव, ब्रजकिशोर ठाकुर, कृष्ण प्रसाद शाह, संत कुमार भारती, दामोदर मंडल, सूरज नारायण बाबा, बनारसी यादव, दिनेश मंडल, आनंद मंडल, गोपाल यादव सहित रूंजी भतखोरिया, बनियाडीह भिगंडा, कदम आशाखापड़ आदि गांव के सैकड़ो श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं।