दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग, बाइक सवार अपराधी सीसीटीवी में हुए कैद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद: धनतेरस पर अपराधियों का हौसला एक बार फिर बुलंद नजर आया। सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार फेज-1 में शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक के गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए। त्योहार के मौके पर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

इस संबंध में कुसुम विहार निवासी पीड़ित सागर मिश्रा ने बताया कि वे कुसुम विहार स्थित सनी जनरल स्टोर के पास खड़े थे। उसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली। घटना इतनी तेजी हुआ कि आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद सरायढेला थाना पहुंचकर उन्होंने मामले की लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वहीं घटना की लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।

स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि कुसुम विहार और आसपास के इलाकों में चेन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Spread the love