दिनदहाड़े पांच लाख की लूट, पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : जिला मुख्यालय (चाईबासा) में सोमवार सुबह दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। गांधी मैदान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला कर पांच लाख रुपये लूट लिए। इस घटना में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। आईबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनित सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी पांच लाख रुपये बैंक में जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक गेट तक पहुंचे, वहां घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से प्रहार कर विमलेश को घायल कर दिया और पिस्तौल के बल पर पैसों से भरा बैग लूट लिया। बैंक और बाजार के आसपास भारी भीड़ होने के बावजूद किसी ने अपराधियों को पकड़ने का साहस नहीं किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

बंद मकान में चोरी, नकदी सहित जेवरात ले उड़े चोर : पूर्वी सिंहभूम : परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रधान टोला में रविवार रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला काटकर अंदर घुसते हुए अलमारी से नकदी और चांदी के गहने उड़ा लिए। साथ ही दीवार पर लगा एलसीडी टीवी और कुछ खाने-पीने का सामान भी अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक विनोद दास, जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ड्राइवर का काम करते हैं, अपने परिवार के साथ टेल्को आवास पर गए हुए थे। वापसी पर उन्होंने घर की तलाशी ली तो करीब दस हजार रुपये नकद, चांदी के गहने, टीवी और अन्य सामान गायब मिले। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों को पहले से ही मकान के बंद होने की जानकारी थी। घटना की सूचना परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दी गई है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the love