RAJU CHAUHAN
धनबाद: दीपावली और काली पूजा के अवसर पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचल और प्रखंडों में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह टीमें धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एगारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी और पूर्वी टुंडी में सक्रिय रहेंगी। प्रत्येक क्यूआरटी में संबंधित प्रखंड व अंचल के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी तथा ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है।
दीपावली, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा 20 व 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इन अवसरों पर जिलेभर में पूजा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेलों का आयोजन किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे। प्रशासन ने भीड़-भाड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। एसडीओ ने बताया कि दीपावली के दौरान उच्च ध्वनि तीव्रता वाले पटाखों से विवाद या अप्रिय घटनाओं की संभावना रहती है, साथ ही आग लगने के खतरे से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में प्रत्येक क्षेत्र में क्यूआरटी टीम अलर्ट मोड पर रहेगी ताकि किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
इसके साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पारा-मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वहीं धनबाद, झरिया और सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारियों को अपने-अपने वाहनों और यंत्रों को चालू अवस्था में रखने का आदेश दिया गया है, ताकि आगजनी की किसी भी घटना पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। प्रशासन ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और डीएसपी को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए गतिशील रहने का निर्देश दिया है। साथ ही असामाजिक और अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। इधर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, धनबाद को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पटाखों की ध्वनि और प्रदूषण का स्तर न्यायालय के आदेशों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप रहे।
