दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर (पलामू): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई.इस दौरान जिले में आम लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद श्री राम ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब भी किया साथ ही पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी.बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,सर्व शिक्षा अभियान,समेकित बाल विकास योजना,प्रधानमंत्री उज्वला योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया.बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क,पुल,पुलिया,कब्रिस्तान की चारदीवारी,एवं अन्य तरह के योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास की जानकारी विभाग द्वारा नहीं दिये जाने का मामला उठाया इसी कड़ी में पांकी विधायक ने भी अपने पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेयजल से संबंधित योजनाओं का संचालन बिना उनके उद्घाटन/शिलान्यास के संचालित कराया जा रहा है.
इसी तरह पूर्व की बैठक में कई प्रमुखों द्वारा पीडीएस डीलर द्वारा समय से राशन नहीं वितरण किये जाने/तय मात्रा से कम राशन का वितरण से संबंधित मामला उठाया गया था इसके संबंध में आज अध्यक्ष श्री राम ने डीएसओ को कुछ कांटा घरों का औचक रूप से निरीक्षण करने की बात कही.इसी तरह आज की बैठक में भी पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत कई पीडीएस डीलरों द्वारा कम राशन दिये जाने की शिकायत की.वहीं डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नल-जल योजना में विभिन्न तरह के गड़बड़ियों को रेखांकित किया इसपर डीसी शशि रंजन ने सूचना विज्ञान पदाधिकारी को पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों को लेकर एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम बनाने हेतु निर्देशित किया.बैठक में पांकी विधायक ने लेस्लीगंज मध्य विद्यालय के मुख्य गेट पर अतिक्रमण किए जाने का मुद्दा उठाया वहीं डालटनगंज विधायक ने टाटा पावर पर ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उसे बदलने में देरी करने से संबंधित बात रखी.बैठक में सांसद के अलावा पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता,डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया,उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त रवि आनंद,अपर समाहर्ता,सभी प्रखंड प्रमुख,जिला परिषद अध्यक्ष,चतरा सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.