इटखोरी बीडीओ के कार्यशैली को पसंद कर रही है प्रखंड की जनमानस

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चतरा/इटखोरी: इटखोरी प्रखंड के बीडीओ सोम नाथ बकिरा अपने कार्यशैली से प्रखण्ड में खासे चर्चा में हैं। प्रखंड के लोग उनके कार्य शैली से काफी प्रभावित है। इसी बाबत बुधवार को झमाझम बारिश के बीच छाता लगाकर बीडीओ श्री बकिरा शहरजाम पंचायत का दौरा करने निकल पड़े। मौके पर कर्मियों ने कहा साहब उस ओर सड़क खराब है। इसके अलावे वारिस भी हो रहा है। आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पर बीडीओ साहब कर्मीयों की एक न सुने और कहा इसी मौसम में लोगों की समस्या से रूबरू हो सकूंगा। अगर बड़ी वाहन से गया तो पहुंच भी नही सकूंगा और फिर क्या था विडिओ साहब पंचायत सचिव बिलाल अंसारी के बाइक पर सवार हो शहरजाम पंचायत की ओर निकल पड़े। आवास दिवस के अवसर पर इस दौरान शहरजाम पंचायत पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास का निरिक्षण कर लाभुकों को प्रोत्साहित किया। साथ उन लाभुकों को जिन्हें आवास बनाने का पैसा दिया गया है पर अभी तक आवास अधूरा है वैसे लाभुकों को लताड़ भी लगाए। बतादें बीडीओ श्री बकिरा प्रखण्ड का प्रभार लेते ही सबसे पहले पत्रकार, जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रसाशन के बीच 15 अगस्त के अवसर पर मैत्री क्रिकेट का आयोजन कर आपसी दूरी को मिटाने का प्रयास किया था।