डिस्ट्रिक्ट लेवल कब्बड़ी प्रतियोगिता आयोजित

Sports States

Eksandeshlive Desk
पाकुड़: जन लोक कल्याण परिषद एवं टीडीएच फाउंडेशन के सहयोग से लैंगिक विषमता बाल तस्करी एवं बाल विवाह के विरुद्ध जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पाकुड़ के विभिन्न जगहों से कुल पांच टीमों ने इसमें भागीदारी ली जिसमें अंदर 14 की दो टीम और अंडर 18 की तीन टीमों ने पार्टिसिपेट किया टीम द्वारा खेल-खेल के माध्यम से बाल तस्करी रोकने हेतु संदेश समाज में पहुंचाया गया संस्था जन लोक कल्याण परिषद विगत कई वर्षों से टीडीएच फाउंडेशन के सहयोग से बाल तस्करी के ऊपर पाकुड़ जिले में कार्य कर रही है , कबड्डी फार प्रोटेक्शन एक ऐसा जरिया संस्था द्वारा चुना गया जहां पर चाइल्ड एंड यूथ पार्टिसिपेंट को खेल-खेल के माध्यम से कैसे खुद की संरक्षण को सुरक्षित कर पाए उनको सीखने का कार्य संस्था के टीम द्वारा किया जा रहा है। पार्टिसिपेट कर रहे टीम को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया एवं विजेता टीम को मेडल ,सर्टिफिकेट और कप के साथ नवाजा गया। मौके पर संस्था के सचिव सरोज कुमार झा प्रोग्राम मैनेजर कुंदन कुमार सदस्य संस्था के सदस्य शंभू पंडित आरती कुमारी, कार्यकर्ता दुलाल मड़ैया आदि मौजूद है।