दिव्यांग एवं अन्य ज़रूरतमंदो के लिए भी खुले हुए हैं डालसा के द्वार : पीडीजे

Education States

Eksandeshlive Desk

05 करोङ से अधिक के परिसंपत्ति का किया गया वितरण

लोहरदगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा और जेएसएलपीएस लोहरदगा के संयुक्त बैनर तले शनिवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित नए टाउनहॉल में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर सह गरिमा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा अरविंद कुमार पांडेय, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष डालसा डा बाघमारे प्रसाद कृष्ण, डालसा सचिव राजेश कुमार, डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडो मे आयोजित शिविर में पांच करोड से अधिक परिसंपतियों का वितरण किया गया। जिसमें पीएम आवास योजना अंतर्गत 10 लाभुकों के बीच 13 लाख रुपए, जेएसएलपीएस द्वारा स्वरोजगार के लिए 88 लोगों के बीच 262 लाख रुपए, कृषि विभाग द्वारा 10 पावर स्पेयर और 12 पंपसेट, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 6 लाभुक के 31.04 लाख रुपए, श्रम विभाग द्वारा 210 लाभुकों के बीच 5.5 लाख रुपए, जिला आपूर्ति शाखा द्वारा 20 नए राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 35 लाभुकों के बीच 4.88 लाख रुपए, पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन योजना अंतर्गत 10 लाभुकों के बीच 2.51 लाख रुपए, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 20 लाभुकों के बीच कई योजनाओं का वितरण किया गया। वहीं सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 971 लाभुकों और 5 स्वयं सहायता समूहों के बीच कुल 5 करोङ रुपए की योजना का वितरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम लोहरदगा नगर भवन मे आयोजित किया गया । जबकि कुडू प्रखंड में एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, सेन्हा प्रखंड में वरीय सिविल जज अर्चना कुमारी, कैरो प्रखंड में सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा, भंडरा प्रखंड में एसडीजेएम अमित कुमार गुप्ता, किस्को प्रखंड में न्यायिक मजिस्ट्रेट जया स्मिता कुजूर व पेशरार प्रखंड में मध्यस्थ अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने कार्यक्रम की अगुआई की । संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं डालसा सचिव राजेश कुमार के द्वारा क्या गया ।