हिंडालको सीएसआर के माध्यम से खनन क्षेत्रों में 600 फुटबॉल का किया जा रहा है वितरण

Sports States

Eksandeshlive Desk

ग्रामीण प्रतिभा निखारने के लिए फुटबॉल बेहतर माध्यम: महाप्रबंधक

लोहरदगा: हिंडालको सीएसआर के माध्यम से हिंडाल्को द्वारा संचालित खनन क्षेत्रों जिनमें बगडू, सेरेंगदाग, पाखर, बिमरला, कुजाम, चिरोडीह, अमतीपानी माइंस एवं रिचुघूटा व टोरी साइडिंग आदि के आसपास विद्यालयों तथा फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ियों के बीच वितरण किया जा रहा है।फुटबॉल वितरण कार्यक्रम में गुरदरी में नेतरहाट कलस्टर के महाप्रबंधक (खान) प्रवीण भालेकर ने कहा कि खनन क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्रियों को प्राप्त कर खेल में आगे बढ़ें। उन्होंने फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों फुटबॉल प्रदान करते हुए प्रोत्साहित भी किया।लोहरदगा कलस्टर के महाप्रबंधक (खान) राजेश रंजन अम्बष्ठ ने कहा है कि युवाओं के प्रतिभा निखारने के लिए फुटबॉल बेहतर माध्यम है। हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने बताया कि सभी खनन क्षेत्रों व साइडिंग के समीपवर्ती ग्रामों के खिलाड़ियों के बीच इस वर्ष लोहरदगा, गुमला एवं लातेहार में 600 फुटबॉल का वितरण किया जा रहा है। फुटबॉल वितरण में सहायक महाप्रबंधक गुरदारी विद्यासागर सिंह, बिमरला किरण शंकर सिंह, पाखर में वरीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सेरेंगदाग एसएसएस वशिष्ठ, बगडू में खान प्रबंधक राज सिन्हा, अखिलेश सिन्हा, त्रिपुरारी सिंह, अभिषेक प्रधान के मार्गदर्शन सीएसआर विभाग के अधिकारी नेतृत्व कर रहे हैं।जिनमें भास्कर सिन्हा, राम अवतार पासवान, अनन्या डे,सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राकेश तिवारी, अभय भारती, दीपक सिंह, अनिल साहू एवं सीएसआर कॉर्डिनेटर भास्कर दास गुप्ता, खुफिया कुमार, महावीर उरांव, लाल उमाशंकर सहयोग कर रहे हैं।