Eksandesh Desk
लातेहार: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर मंगलवार को दो बाइक में हुई टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मो अमरोज , पिता बालो मियां , वासिक मियां , मो. ईदुल पिता मो. बैरुद्दीन सभी होलंग निवासी अपने घर से बालूमाथ की ओर आ रहे थे। वहीं नागेंद्र उरांव पिता सोमरा उरांव , ग्राम बरवाटोली , जिला चतरा निवासी अपने घर से लातेहार के तुबैद कोलियरी जा रहा था। जहां ओल्हेपाट के समीप दोनों बाइक सवार में सीधा टक्कर हो गया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।