दो गाड़ियों के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग पथ रोड में दो बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई , बता दे की बड़का का हजारीबाग रोड में टी पी चार के पास बोरवेल मशीन व आईसर ट्रेक्टर की भीषण टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर कीर्तन प्रसाद दांगी पिता तिलेश्वर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, यह घटना शनिवार सुबह की है. बताया जाता है दोनों गाड़ी हजारीबाग से बड़कागांव की ओर आ रही थी . इसी बीच बोरवेल गाड़ी नंबर KSS-18 1777 ने आयशर ट्रैक्टर JH-O2 AK-2853 क़ो टक्कर मार दी ट्रैक्टर ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटनास्थल से 50 गज की दूरी पर बोरवेल गाड़ी एक पेड़ से टकराया हुआ है.मौत की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वार्ता होने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. घटनास्थल पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया भीखन महतो थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंचे ,शव क़ो पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग भेज दिया है ।

Spread the love