चार दशको में लड़ाई के बाद झारखंड प्राप्त हुआ और इसकी लड़ाई जेएमएम ने लड़ी : सुप्रियों

360° Ek Sandesh Live Politics


Sunil Verma

रांची: हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियों ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी इस प्रवक्ता को जल्द झारखंड से बाहर भेज दिया जाये और भेजने में जितना खर्च हो गा हमारी पार्टी करेगी । उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिल्ली आयातित प्रवक्ता का आगमन हुआ और लगा कि बहुत विद्वान व्यक्ति आ गया है। झारखंड राज्य हमने बनाया है और हम ही रहेंगे। पटना में जो एक अस्पताल है उन्ही का है और इस अस्पताल को उन्ही के पिता ने बनवाया था । किसी भी घर बनाने में बहुतो लोगों का योगदान होता है, लेकिन सभी व्यक्ति घर नही हो जाता है । चार दशको में लड़ाई के बाद झारखंड प्राप्त हुआ और इसकी लड़ाई जेएमएम ने लड़ी । किसी की जान का खतरा है सुबह तो वह अपने कार्यकाताओं के बीच में थे। बहुत से बाते होगी ऐसा झुठा आदमी रक्षा सौदा में पैसा लेने वाला कौन था। एचईसी को बनाने वाला रिम्स की बिल्ंिडग का डिजाइन बनाने वाला आदमी आदिवासी ही था। जयपाल सिंह मुंडा का अपमान किया जा रहा है यह मानसिकता है कि आदिवासी कैसे आगे बढ़ सकता है। समय चक्र घूम रहा है हमे मालुम नही कि उद्यान हॉस्पिटल में क्या-क्या होता है। झारखंड