समाज के प्रति मेरे कार्य से ही बीजेपी ने किया भरोसा: संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live Religious


Sunil Verma

Ranchi :भाजपा के स्थापना दिवस के सांसद संजय सेठ ने अवसर मोदी की गांरटी व रांची लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास की गाथा और वर्तमान में चल रहे कार्य को जारी विकास पत्र में गिनाई उपलब्धिया को पाटी कार्यालय में आयोजित शनिवार को प्रेस कांफे्रस के माध्यम से पत्रकारो को रूबरू कराया गया। श्री सेठ ने कहा कि बिना छुट्टी लिये लोगों के बीच निरंतर काम किया। पिछले पांच साल से रांची लोकसभा क्षेत्र विकास की सीढ़ी चढ़ रहा है। चाहे रांची में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर हों या रांची में प्रस्तावित आउटर रिंग रोड हो । उन्होंने झीरी में बन रहे वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट और बड़गाईं में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जिक्र किया। साथ ही समाज के बेहतरी के लिए चलाए जा रहे बुक बैंक और टॉय बैंक की भी जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं से समाज में बदलाव भी हो रहा है। कोरोना काल के दौरान वे लगातार जनता के बीच उनकी मदद करने में लगे हुए थे, वहीं बाकी जो नेता और जनप्रतिनिधि हैं वे घर में बैठे थे। उनलोगों को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव के समय बस एक महीने के लिए वे जनता के बीच दिखाई देते हैं। लेकिन हमने बिना छुट्टी लिए निरंतर लोगों के बीच रह कर काम किया है। रेलवे के क्षेत्र में हुए विकास को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही रांची में रेलवे की व्यवस्था बेहतर हुई है। साथ ही रांची से तीन वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी मोदी की देन है। संजय सेठ पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बने थे. इस बार भी संजय सेठ पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।