Mustafa Ansari
रांची: बीआईटी चौक स्थित स्व निर्मल महतो की पुण्यतिथि मनाई गई.मुख्य अतिथि जीप सदस्य संजय कुमार महतो ने स्व निर्मल दा के जीवन पर आधारित क्रांतिकारी कार्यों को विस्तार से बताया.उन्होंने स्व निर्मल दा के सपनो का झारखंड बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.विशिष्ट अतिथि मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो,संतोष महतो,भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी,संजय लाल महतो, कैलाश महतो,अजय महतो,सुरेश महतो, श्याम महतो ने भी अपनी बातों को रखा. इससे पूर्व स्व महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा स्व निर्मल महतो को शहीद का दर्जा व शहादत दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की गई.मौके पर नेगा चारी धर्म गुरू लालेश्वर महतो,मुखिया राहुल मुंडा,महमूद अंसारी,श्रवण करमाली,मदन महतो,सागर महतो,मुजीबुल अंसारी, अभिषेक राज हेरेंज,राजेश महतो,अवधेश बैठा के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.