आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा के तहत एक संदिग्ध को पकड़ा ,05 मोबाइल बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रांची मण्डल मे कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों मे आरपीएफ द्वारा लगातार औचक निरीक्षक जारी है। उसी क्रम मे 07 जूलाई को गाड़ी संख्या 18612 की जांच के दौरान आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने एक ट्रेन के डिब्बों के अंदर एक व्यक्ति को संदेह की स्थिति में घूमते हुए देखा, तुरंत उसे पूछताछ के लिए एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा हिरासत में लिया गया।
उसके बाद एस्कॉर्टिंग पार्टी संदिग्ध व्यक्ति को यात्री के साथ रांची रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बूथ पर लाकर महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी ने सहायक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। पकडे गये व्यक्ति का नाम मनोज पासवान पिता नागराज पासवान बिहार के जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
पकडें गये व्यक्ति की तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों के कुल 05 मोबाइल बरामद हुए। उक्त बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछने पर उसने स्वीकार किया कि सभी मोबाइल उसके द्वारा चोरी किये गये हैं। आरपीएफ एसआई रंजीत कुमार ने 05 मोबाइल सहित नगद रूपये बरामद किया है। शिकायतकर्ता यात्री बलराम सिंह, उम्र 21 वर्ष, पुत्र- अरुण सिंह, निवासी-कन्हौली, थाना-करायपुरब सुराय, थाना-मलिकपुर, नालन्दा बिहार द्वारा जीआरपीएस रांची में एफआईआर उक्त पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्ज कि गई।