सिमड़ेगा/कोलेबिरा:-सिमड़ेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में मासूम पोतियों के सामने दादी की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या। मिली जानकारी के अनुसार देवी गुड़ी चौक के समीप रविवार दोपहर 4 बजे के आसपास स्वर्गीय राजेश्वर साहू की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई । रविवार को कोलेबिरा साप्ताहिक हाट लगती है शांति देवी कोलेबिरा गांगुटोली मुख्य पथ स्थित अपने मकान में अपने दो पोती 12 वर्षीय सिमी कुमारी, 9 वर्षीय शिल्पा कुमारी एवम ढाई वर्षीय वर्षीय कार्तिक नाग के साथ अपने घर में बैठी हुई थी इसी दौरान बोकबा गांव निवासी बजरंग साहू नामक युवक घर में घुसते हुए दोनों बच्चियों को मारपीट किया गया मारपीट देखते हुए सिमी कुमारी अपने भाई को लेकर बाहर भाग गयी।वही शिल्पा कुमारी के सामने धारदार हथियार से गर्दन में मारकर हत्या कर दी गई। सिम्मी कुमारी एवं शिल्पा कुमारी ने बतलाया कि अपने दादी शांति देवी के साथ घर में बैठी हुई थी इसी दौरान बोकबा गांव के बलराम साहू का पुत्र बजरंग साहू आया और धारदार हथियार से उसकी दादी के गर्दन में जोरदार वार कर डाला जिसके कारण उसकी दादी की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों बच्ची घर के बाहर निकाल कर रोने लगे। तत्पश्चात बच्ची के रोता देख ग्रामीण उनके पास पहुंचे तो बच्ची ने ग्रामीणों को घटना के बारे में बतलाया ग्रामीणों ने घर के अंदर झांका तो शांति देवी मृत पड़ी हुई थी। तत्पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी राजदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।घटना की खबर कोलेबिरा में चारो तरफ फैल गई और घर के सामने लोगों की भीड़ लग गई लोगों में चर्चा है की दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई। घटना को ग्रामीण प्रतिशोध के रूप में देख रहे हैं विदित हो कि 5 नवंबर 2022 को मृतक के पुत्र संजय नाग ने बोकबा गांव में ही बलराम साहू की पत्नी आशा देवी की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया था जो अभी भी जेल में है इसी घटना का बदला लेने के नियत से स्वर्गीय आशा देवी की पुत्र बजरंग साहू ने शांति देवी की हत्या कर अपने मां की हत्या का बदला लिया है। वही कोलेबिरा पुलिस मामले को लेकर आरोपी के तलाश में लगातार क्षेत्र में छापामारी करते हुए छानबीन में जुटी है
