दो सालों से भाईयों के बीच चल रही जमीन सम्बंधित विवादों को  समाजिक मध्यस्थता से सुलझाया गया

States

Eksandeshlive Desk

गुमला : सेना झारखण्ड द्वारा चटकपुर सेमरटोली में सुषमा देवी पति स्व लालमोहन गोप एवं उसके चाचा ससुर लीलू गोप, झालो देवी, जीतू गोप, भोला गोप इत्यादि के बीच पिछले दो साल से चल रहे न्यायिक मुकदमे को सामाजिक स्तर पर निपटाया गया। परिवार में पैतृक सम्पत्ति के बटवारे को लेकर हुई झड़प एवं मारपीट से पुलिस एवं कोर्ट तक पहुंच गई थी एवं अहीर सेना झारखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा सेमरटोली ग्राम में लोहरमन गोप की अध्यक्षता में बैठक कर उनके सभी समस्याओं का मध्यस्थता कर निपटारा किया गया।समाज में सभी बुद्धिजीवियों एवं समाजिक प्रतिनिधियों के बीच बैठक किया गया, सर्वप्रथम पहले दोनोँ पक्षों का बाद विवाद को एक एक कार सुना गया सुना गया उसके बाद दोनो परिवारों की सर्वसहमति से अहीर सेना द्वारा जो फैसला लिया गया उसे वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार किया एवं कोर्ट में चल रहे केस को भी समझौता कर खत्म करने का निर्णय लिया गया। अहीर सेना के लोहरमिन गोप ने कहा कि अहीर सेना का उद्देश्य समाज मे आपसी लड़ाई एवं वाद विवादों को सुलझाने की है।जिसके लिये दोनों परिवारों की सहमति अनिवार्य है, अहीर सेना के लखन गोप  ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण तरीके से मिल जुल कर रहने से आपसी लड़ाई को सुलझाया जा सकता है, अहीर सेना के  देवनारायण गोप  ने कहा कि समाज को संगठित एवं एकजुट करने के लिए परिवार का एकजुट रहना आवश्यक है इसके लिए ही अहीर सेना को संगठित किया जा रहा है,आज  समस्या के निष्पादन करने में अहीर सेना विनय गोप, अनिल यादव, नीरज अधिकारी, आनंद गोप, सुरेश गोप, बसंत गोप , भीम गोप, रविन्द्र गोप, कुलदीप भगत, विद्यासागर भगत, राजकिशोर गोप, कृष्णा गोप, सुखसागर भगत, मनोज नाग,  चंद्रमोहन गोप, सीता देवी, अंबिका देवी, निर्मला देवी, गीता देवी, करमी देवी सहित समाज के अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।