Amit Ranjan
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा गांव में रविवार को डोभा में डूबने से सूरजु कुल्लू उम्र लगभग 33 वर्ष पितास्व सुकमान खड़िया नामक व्यक्ति की डोभा में खेखड़ा पकड़ने के क्रम पैर फिसला जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजू कुल्लू अपनी बहन के साथ जंगल पता तोड़ने के लिए गया था। वहां से वापस लौट के क्रम में सुरजू डोभा में खेखड़ा पकड़ने के लिए चला गया। वहीं उसकी बहन उससे आगे घर निकल गई पीछे मुड़कर देखा तो उसका भाई नहीं आ रहा था। वापस लौट कर पता करने पर पता चला की सुरजु की डोभा में डूबने से मौत हो गई। पश्चात बहन द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। इसकी सूचना कोलेबिरा को दी गई। सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया।