Kamesh Thakur
रांची: गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में परेड का रिहर्सल किया गया। इस रिहर्सल में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आर्मी, एसएसबी, झारखंड जगुआर, जैप, होम गार्ड, एनसीसी (बॉयज/गर्ल) और स्काउट एंड गाइड के जवानों ने हिस्सा लिया।