Amit Ranjan
कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना में अहले सुबह में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज होने के बाद भींजपुर गांव पहुंचे अंचलाधिकारी हरीश कुमार और थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार तत्पश्चात सीओ हरिश कुमार ने गांव के लोगों को बुलाकर वार्ड के समक्ष गांव के युवाओं की दो टीम बनाई और उन्हें नदी में उतरकर सर्च करने का निर्देश दिया।गांव के ही
युवक सुकर सिंह, सुरेश सुरीन, बिसंभर सिंह,मदन सिंह,पुरन सिंह, विकास सिंह,जतरा सिंह,पिंटु सिंह,मेघनाथ सिंह, तेज नारायण सिंह और बच्ची के माता-पिता के साथ गांव के बुजुर्ग भी झीकाझोर भींजपुर नदी के डेनमारा जहां से बच्ची बह गई थी वहीं से लाठी के सहारे नदी के झाड़ियों में ढुंढते हुए डोम्बाटोली पुल तक सर्च किया गया। तभी भींजपुर नदी से नीचे डोम्बाटोली पुल के ऊपर प्रभात बागे के खेत के समीप बच्ची का शव बरामद हुआ। तत्पश्चात कोलेबिरा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया