डोरंडा में पुलिस पब्लिक वार्ता का आयोजन नशा मुक्त समाज का निर्माण करना हमारा मुख्य उद्देश्यः राजा  मित्रा

Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिन् यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप में पुलिस पब्लिक वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में हटिया डीएसपी राजा मित्रा को पुलिस पब्लिक रिपोर्टर और डोरंडा वासियों का जोहार के साथ स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। नशा मुक्त समाज का निर्माण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा की नशा को दूर करने के प्रति हम अग्रसर है। पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल एवं सहभागिता बढ़ाने हेतु थाना मे शांति समिति का गठन किया गया है इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह बुद्ध डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत, एकता ग्रुप के डायरेक्टर सतीश श्रीस्ताव, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, समाज सेवी राणा जफर अली आदि मौजूद रहे थे.

Spread the love