दर्जनों लोगन ने थामा राजद का झंडा

Ek Sandesh Live Politics

Sunil Verma

रांची: राजद के पार्टी कार्यालय में बीजेपी लोजपा आजसू कांग्रेस के 2 दर्जन लोग राजद की सदस्यता ग्रहण किया। सभी लोगों को राजद नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए। झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि राजद में आस्था व्यक्त करते हुए और लालू यादव एवं तेजस्वी यादव के विचारधारा एवं पार्टी के नीति सिद्धांत को अपनाने हुए गिरिडीह जिला जमुआ से प्रत्याशी रहे रितेश पासवान और धनबाद जिला झरिया से प्रत्याशी रहे नवल किशोर पासवान भी राजद में शामिल हुए उसके अलावा बोकारो कोडरमा एवं देवघर जिला से बड़ी संख्या में लोग राजद में शामिल हुए। सभी को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने राजद कार्यालय रांची में माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दिया। राजद में शामिल सभी लोगो को संजय सिंह यादव महासचिव कैलाश यादव, रामकुमार यादव, शालिग्राम पांडेय, रानी कुमारी सहित सभी ने बढ़ाई दिया। शामिल होने वाले रितेश पासवान, नवल किशोर पासवान, पप्पू खान, रंजित कुमार, सुधीर पासवान, सुजीत पासवान, संतोष कुमार, सुमित पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।