Ketu Singh
रामगढ़: मुठभेड़ में अपराधियों की गोली से घायल हुए दरोगा सोनू कुमार साव को रामगढ़ एसपी पियूष पांडेय ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। दरोगा सोनू साव को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर चर्चा है कि दरोगा सोनू ने भुरकुंडा थाना प्रभारी को बताया था कि गोली लगने की वजह से उनके पैर का जख्म सही से ठीक नहीं हुआ है। जिस वजह से वो ड्यूटी पर नहीं आ पाएंगे। इसके बाद भी थाना प्रभारी ने दरोगा सोनू साव के खिलाफ ओडी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने वाला रिपोर्ट एसपी कर दिया। जिसके बाद एसपी ने दरोगा सोनू साव को सस्पेंड कर दिया।