ईडी ने साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से की घंटों पूछताछ

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
रांची: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार की सुबह 10 बजे हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनके घंटों पूछताछ की।
आपको बताते चले कि साहिबगंज एसपी नौशाद आलम पर ईडी का आरोप हैं कि साहिबगंज में हुये अबैध खनन मामले में ईडी के गवााह रहे विजय हांसदा को अपने पद को दुरूपयोंग कर रांची के साजेंट के द्धारा दिल्ली जाने के लिए टिकट करवाया था। इस मामले को लेकर 10 नवम्बर को समन कर बीते 22 नवम्बर को ईडी ने एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। लेकिन एसपी नौशाद आलम की ओर से ईडी को पत्र भेज कर उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख मांगी गई थी। इसके बाद ईडी ने 22 नवम्बर को ही नौशाद आलम को दूसरा समन भेजकर कर 28 नवम्बर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। एसपी नौशाद आलम पर साहिबगंज में अवैध खनन के गवाह विजय हांसदा को भड़काने का आरोप है।