दस्तावेज में किसी तरह की कमी हो तो आवेदक को बताएं: उपायुक्त

Ek Sandesh Live States

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लगाए गए शिविरों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

KAMESH THAKUR

राँची: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राँची जिले में क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।इसी क्रम में आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं पोर्टल में एंट्री की समीक्षा की। ज़िला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारियों से उन्होंने बारी-बारी से प्राप्त आवेदन एवं एंट्री के बारे में जानकारी ली। योजना अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को और सरल किये जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने एंट्री के दौरान वीएलई द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोर्टल में एंट्री के दौरान प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर ही कार्य करें। पोर्टल में ज्यादा से ज्यादा एंट्री को लेकर उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को वीएलई की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

सभी शिविरों में उपायुक्त द्वारा आवेदकों से सही साइन और दस्तावेज के साथ आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आवेदकों को वहीं पर पावती भी प्रदान करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपविकास आयुक्त राँची दिनेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरभि सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा, सीएससी मैनेजर, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी शामिल थे।