फिरौती के लिए सात साल के बच्चे का किया गया था अपहरण , दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सदर थाना की पुलिस ने सात साल के बच्चे का अपहरण मामले में खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ में आयुष कुमार और अनुज कुमार शामिल है।
सदर थाना क्षेत्र के कोकर चुन्ना भट्ठा से बुधवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाईकिल से एक सात वर्षीय बच्चा जो सुरेन्द्र नाथ स्कूल से अपना घर आ रहा था। उसे घर के पास से अपहरण कर लिया गया था।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फे्रंस में बताया कि बच्चे की अपहरण होने की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्त सात वर्षीय बच्चे का सकुशल बरामद किया। इस कांड़ को अंजाम देने वाले दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त किया गया एक मोटरसाईकिल, तीन मोबाईल, हेलमेट, पिठु बैग, और 45 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।