दसवीं वर्ग में अध्यनरत छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई

360° Education Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड मुख्यालय के प्रतापपुर जोरी मुख्य मार्ग पर स्थित एपेक्स एकेडमी विद्यालय में शनिवार को वर्ग दसवीं में पढ़ रहे बच्चों को एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई तथा आगामी मैट्रिक परीक्षा के लिए उन्हें शुभकामना दी गई। इस अवसर पर एपेक्स स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ हीं दसवी में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं को भी मोमेंटो देकर उनकी विदाई की गई। विदाई की इस भावुक बेला में सबों की आंखे नम थी चाहे वो शिक्षक गण हो या फिर छात्र छात्राएं। और हो भी क्यों नही जिस विद्यालय में बच्चों ने लगातार 8 या 9 साल तक शिक्षकों के छत्र छाया में अध्ययन किया हो, पले बढ़े हों,उस विद्यालय और शिक्षकों से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को भुला पाना भी इतना आसान तो नही होता है। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य रघुबीर राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी मैट्रिक की परीक्षा आप सभी लोग बिलकुल तनावमुक्त व भयमुक्त वातावरण में दें और परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास हों यही मेरी शुभकामना है। मौके पर एपेक्स एकेडमी के प्रधानाचार्य रघुबीर राम के अलावे स्कूल के निदेशक उमेश कुमार तथा शिक्षकों में रोहित सिन्हा, रचित कुमार, विकास कुमार, रीता देवी, ममता देवी एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद थे।