दहेज के लालच में युवक ने तोड़ी तय हुई शादी, शिकायत दर्ज

States

यूपी के गोरखपुर से एक दहेज लोभी युवक का मामला सामने आया है. वैसे तो कानूनी रुप से समाज में दहेज प्रथा बंद है लेकिन ये लगभग सभी जगहों पर खुलेआम चल रहा है. आज भी समाज में दहेज ऐसा कारण है जिससे शादियां टूट रही है. गोरखपुर में एक लड़के ने दहेज के लालच में आकर अपनी तय हुई शादी तोड़ दी. लड़की वालों ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. मामले में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गोरखनाथ इलाके का है. गोरखनाथ के विकास नगर बरगदवा निवासी की लड़की की शादी चिलुआताल इलाके के राप्तीनगर के रहने वाले अरुण उपाध्याय के बेटे प्रशांत उपाध्याय के साथ तय हुई थी. जिसके बाद धूमधाम से दोनें की रिंग सेरेमनी भी संपन्न हुई थी. बता दें बीते 10 मई को दोनों की शादी भी होनी थी. लेकिन अंतिम समय में लड़के वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया.वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, लड़के को किसी अन्य पार्टी से 50 लाख दहेज का ऑफर आया. यह सुनते ही लड़के वालों ने इधर तय हुई शादी तोड़नी चाही. लड़की के पिता की शिकायत के अनुसार, लड़के वालों ने दहेज के पैसे भी ले लिए और गाड़ी की रकम भी ले ली थी. मगर, किसी दूसरी पार्टी से 50 लाख दहेज का ऑफर आया तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया.

इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में लड़के वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.