कर्नाटक डीजीपी प्रवीण सूद को चुना गया CBI का नया डायरेक्टर

In Depth

बीते कल यानी शनिवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त कर लिया गया है. भारत सरकार ने कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP)  प्रवीण सूद को सीबीआई को नया डायरेक्टर बनाया गया है. प्रवीण सूद को भारत सरकार ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है. बता दें प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल कर्नाटक में डीजीपी के रुप में सेवाएं दे रहे हैं.

कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसके बाद प्रवीण सूद को नया डायरेक्टर बनाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई.

वर्तमान डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 26 मई को समाप्त हो जाएगा.बताते चलें कि जायसवाल मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.