दुकान में चोरी करने घुसे तीन चोर, एक झुलस कर मरा, 2 बुरी तरह से झुलस गये 

Crime States

Eksandeshlive Desk

लातेहार: जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार की देर रात एक दुकान में चोरी करने गये तीन चोर आग में झुलस गये है जिनमें से एक की मौत हो गयी है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये है मृत चोर की पहचान पकरी गांव निवासी मोहन तुरी के पुत्र अमित तुरी के रूप में की गई है , जबकि दो और झूलसे चोरों में चंपा भुईया के पुत्र बादल भुईया (डीही मुरुप ग्राम) एवं अशोक तुरी का पुत्र सागर कुमार तूरी (पकरी ग्राम) है। झुलसा हुये स्थिति में बादल भुइयां का प्राथमिक उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया लेकिन उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस संबंध में दुकान मालिक बल्केश्वर शाह ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर बालूमाथ स्थित आवास में आ गया और उसे देर रात सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर अन्तः परीक्षण के लिये लातेहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बालूमाथ के पकरी गांव में बालकेश्वर साहू की किराना सह खाद बीज कि दुकान है। जहाँ शुक्रवार की देर रात तीन चोर दुकान में चोरी करने गये थे चोर मोमबत्ती जला कर नगदी और कीमती सामान तलाश रहे थे। इसी बीच एक चोर का पैर दुकान में रखे पेट्रोल के गैलन से टकरा गया जिससे उसके हाथ से मोमबत्ती छिटक कर पेट्रोल के गैलन पर गिर गया। जैसे ही पेट्रोल का डिब्बा मोमबत्ती के संपर्क में आया उसमें आग लग गया इस आग से तीनों चोर बुरी तरह झुलस गये जिससे एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये है।  इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जब दुकान में आग लग गई और घर जल गया तो एक चोर के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुये और मामले से अवगत होकर पुलिस को फोन किया गया।  ग्रामीणों के अनुसार दो चोर आग में झूलसे हुये थे एक चोर के शव को निकला गया था बाद में तीसरा चोर बादल भुइयां ने बतलाया कि एक चोर सागर निकलकर भाग गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था वह भी आग से झुलसा हुआ था जिसे पुलिस के देखरेख में इलाज कराया गया।