महुआ पेड़ के नीचे अज्ञात शव हुआ बरामद

States

Eksandeshlive Desk

लातेहार/चंदवा: चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदवा-लुकुईया-लोहरदगा मार्ग पर आश्रम के पूर्व दिशा की ओर  महुआ पेड़ के नीचे से एक व्यक्ति  मृत अवस्था में पाया गया।  मृतक  का पैर खाली है व लाल रंग का टी शर्ट और काला रंग का फुल पैंट पहना हुआ है। शव के पास में एक काला रंग का पर्स भी पड़ा हुआ देखा गया  बीड़ी पत्ता तोड़ रहे मजदूरों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी। इसकी  सूचना पाकर चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में ग्रामीण ने बताया है कि यह व्यक्ति शनिवार की सुबह करीब आठ बजे में यहां देखा गया था। वह लोगों से पानी की मांग कर रहा था इस पर कुछ लोगों के द्वारा पानी देने का प्रयास किया गया पर वह पानी नहीं पीया इसके बाद लोग अपने अपने घरों में चले गये कुछ घंटों के बाद ही ग्रामीणों ने उसे वहां मृत अवस्था में पाया है खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाया है।