सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू तथा संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी के द्वारा किया गया।बैठक में दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।साथ हीं आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस व अंचल प्रशासन के द्वारा सरकार के गाइडलाइन और नियमों के बारे में दुर्गा पंडाल समितियों के सदस्यों को जानकारी दी गई। प्रखंड के सभी पंचायत के उपस्थित मुखिया और उनके पंचायत के पूजा कमेटी के सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि नव दुर्गा का नौ दिन तक चलने वाला यह त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे साथ ही सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल व उसके पास सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाए। इसमें लापरवाही न की जाए। वही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी और बैरिकेटिंग आवश्यक है। साथ ही इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें जाने की जरूरत है कि किसी भी प्रकार के शॉर्ट सर्किट आदि के कारण आग लगने जैसी संभावनाओं से निपटने हेतु पुख्ता इंतजाम जैसे बालू भरा हुआ तीन चार बाल्टी एवं अग्निशमन यंत्र आदि पूजा पंडाल कमिटी के द्वारा लगाया गया हो। ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पूरे नवरात्र के दौरान यातायात व्यवस्था, दो पहिया चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल सहित शरारती तत्वों तथा हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी तथा सभी पूजा पंडालों सहित भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी वहीं शादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान रखेंगे। वहीं अंचलाधिकारी विकास कुमार टुड्डू ने कहा कि नवरात्रा की समाप्ति के बाद 3 अक्टूबर को दिन में ही प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया है अतः प्रतिमा का विसर्जन पूर्व की तरह हीं तयशुदा रास्तों से हीं किया जाएगा। बैठक में प्रतापपुर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सहित टंडवा ,बरुरा, सिद्दीकी पंचायत के मुखिया, गौतम कुमार, सन्मुख यादव, गजवा पंचायत मुखिया पति अशोक यादव, बभने पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार ,फिरोज आलम, राजन कुमार,मिस्टर आलम अशरफी, ऋषि कुमार,संतोष गुप्ता,धीरेंद्र कुमार ,नीतीश आदित्य ,धीरेंद कुमार शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।