Eksandesh Desk
लातेहार: दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा आपसी सोहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी है वहीं एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में उपद्रव या अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी सांप्रदायिक या भड़काउ सामाग्रियां पोस्ट करने वालों पर चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है धार्मिक स्थलों के आसपास के सुरक्षा बलों की तैनाती का भी निर्देश दिया गया।
डीडीसी सुरजीत सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था से जुड़ा है इसमें किसी प्रकार की विद्वेश के लिये कोई जगह नहीं होना चाहिये। अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि हमें दूर्गा पूजा मिलजुल कर मनाना है एसडीओ अजय रजक ने कहा कि दुर्गा पूजा में डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगा। उन्होंने पूजा समितियों को अपना लाइसेंस का नवीनीकरण करा लेने की अपील की है साथ ही कहा कि विसर्जन निर्धारित रूट से ही की जायेगा विसर्जन के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगा उन्होंने रूट में बिजली की वैकल्पिक व्यस्था करने की भी बात कही।
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई , विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर सिंह , जिप सदस्य विनोद उरांव , सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह , डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी , गोपानीय शाखा के उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी , कार्यपालक अभियंता भवन कमलेश सिंह , कार्यपालक अभियता विद्युत मोहम्मद शमसाद , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन , नगर प्रबंधक जय लक्ष्मी भगत व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा वैष्णव दुर्गा मंदिर के सचिव आशीष टैगोर , सार्वजनिक राजा दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह , समेत अन्य लोग मौजूद थे।