दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु ज़िला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/ दशहरा पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न प्रखण्डों अंतर्गत थाना क्षेत्रों में कितने पूजा समितियां हैं, लाइसेंसी पंडाल कितने हैं, आदि की जानकारी ली तथा संबंधित पूजा समितियों से व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं के विषय में जानकारी ली।बैठक में थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना रहती है तो पूजा समितियां  सीसीटीवी कैमरा लगवाना, अग्निशामक एक्सटेंशन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीसीटीवी का पूरा फुटेज उपलब्ध कराने  का निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निगरानी रखी जा सके।

बैठक में विसर्जन के समय विधुत की वैकल्पिक व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, साउण्ड यंत्र डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा,  प्रशासन द्वारा तय किये गए समय यानी अपराह्न 5:00 बजे से पूर्व चिन्हित किया गये स्थान पर विसर्जन कराने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया  कि सही जगह पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान उपायुक्त  ने भी सभी पूजा समितियां से कहा कि अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरती जाए एवं प्रकाश, पानी आदि की संपूर्ण व्यवस्था रखें तथा भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास करते रहें।उन्होंने कहा कि कोई असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, पूजा समितियां, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

ताकि किसी प्रकार की असामाजिक तस्वीर एवं पोस्ट साझा ना हो एवं ऐसी किसी प्रकार की पोस्ट या तस्वीर की जानकारी तत्काल एडमिन जिला नियंत्रण या संबंधित थाना क्षेत्र को दें।बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रोन से निगरानी करवाना सुनिश्चित करें तथा, अग्निशमन कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं किसी प्रकार की आग से संबंधित घटना होने पर तुरंत सभी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, इसके अलावे अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए गए कि वह पुजा समिति के सदस्यों को  प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।इसके अलावे विसर्जन के दिन आपदा मित्रों को तैयार रहने का निर्देश भी दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समिति संबंधित पदाधिकारी के साथ आपसी सामंजस्य  स्थापित कर तालाब, नदियों में विसर्जन के अलावा एक वैकल्पिक व्यवस्था कर मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें ताकि तालाब पोखर एवं नदियां प्रदूषण न हो। 

बैठक में विभिन्न पूजा समितियां से आए सदस्य अपनी- अपनी समस्याएं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से साझा की।  उपायुक्त ने कहा कि अपने स्तर से भी भीड़ को नियंत्रित करने यातायात की व्यवस्थाएं बनाने एवं सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। सीसीटीवी कैमरा सही जगह पर लगवाएं तथा किसी प्रकार के भद्दे गाने आदि न बजे इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पूजा पर्व के मौके पर सामाजिक तत्व विशेष रूप से एक्टिव हो जाते हैं जिसे पकड़ना और उन पर कार्रवाई करना भी जरूरी है। इसके लिए आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है। इसमें प्रशासन का सहयोग करें एवं पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इस प्रयास में पुलिस एवं जिला प्रशासन का साथ दे। बैठक के पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर तथा ज़िले वासियों को दुर्गा पूजा, नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि लोग शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये इसके लिए ज़िला एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। वहीं जिले वासियों से दशहरे एवं विसर्जन के अवसर पर किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या आने पर सीधे दिए गए  जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नबरों पर कॉल करने का आग्रह किया है ताकि किसी भी परिस्थिति में समय से पहुंचकर मामला सुलझाया जा सके।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अंगार नाथ स्वर्णकार , राजमहल कपिल कुमार, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं  पुजा समिति एवं अन्य उपस्थित थे।

Spread the love