दुर्ष्कम पीड़िता ने केस के आईओ पर आरोपी के साथ पार्टी करने का लगाया आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: 20 अगस्त को लोअर बाजार थाना में अपने जेठ पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता अमरजीत रवि ने केस के आईओ देवेंद्र कुमार मांझी पर गुरूवार को आरोप लगाया कि वे आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय गुरूवार की शाम उसके साथ होटल में बैठ कर आरोपी के साथ पार्टी कर रहे थें। मौके पर उन्होने केस के आईओ को आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही तो आईओ ने उसे धमकाते हुए उसे वहां से भाग जाने की धमकी दी। इसपर पीड़िता जब हो हंगामा की तो होटल स्टाफ के सहयोग से उसे होटल कैंपस से बाहर करा दिया। पिडिता ने बताया कि इसकी सूचना वे तत्काल सीटी एसपी को भी फोन पर दी। बावजूद आरोपी गिरफ्तार होने के बजाए आराम से बच निकला।पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से भी गुरूवार को ही दिन में मुलाकात की थी जहां पर उसे न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया था।
ज्ञात हो कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पुरलिया रोड़ की रहने वाली अरमजीत रवि 46 वर्षीय महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म करने का मामला २० अगस्त को दर्ज कराया है। केस नम्बर 274/ 23 के अनुसार पीड़िता ने अपने जेठ सतीश कुमार रवि के खिलाफ दर्ज मामले में बताया कि है कि मेरे पति के निधन के बाद मेरे उपर जेठ सतीस की गलत नियत रहता था। 20अगस्त की रात सतीस धोेखे से अपने अपार्टमेंट मे बुलाकर बन्द कमरे में अश्लील फिल्मे दिखाकर दुष्कर्म किया और धमकी देते हुये कहा कि अगर घटना की जानकारी किसी को दोगी को जान से मार देंगें।
इस केस के संबंध मे जब सीटी डीएसपी दीपक कुमार से बात करने पर बताया गया कि पीड़िता की सूचना पर लोअर बाजार थाने की पुलिस टीम ने दुर्ष्कम के आरोपी को होटल में होने की सूचना पर छापामारी की थी।