शीतकालीन सत्र को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक

360° Ek Sandesh Live


sunil Verma

रांची: झारखण्ड विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने शीतकालीन सत्र को लेकर गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में विधायी दल के नेताओं, विभाग के वरीय पदाधिकारियों और प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में शीतकालीन सत्र से संबंधित विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन के निर्मित सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की तथा सत्र के सुचारू संचालन हेतु सुझाव मांगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को अध्यक्ष ने बधाईयाँ दी तथा बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष, संसदीय कार्यमंत्री, श्रम मंत्री व सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय कक्ष तक नेता प्रतिपक्ष के साथ गये। ज्ञात हो कि इस सरकार में यह पहली बार है कि सदन में प्रतिपक्ष के नेता मौजूद रहेंगे। इस सरकार के गठन के बाद से सदन अभी तक बगैर नेता प्रतिपक्ष के चल रहा था। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, सदस्य विनोद कुमार सिंह, लम्बोदर महतो एवं विधान सभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर उपस्थित थे।
वहीं अपराह्न में विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक
की शुरूआत में अध्यक्ष ने मुख्य सचिव एल० ख्यिांग्ते को नये दायित्व के लिए बधाईयों दी, साथ ही विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आगामी शीतकालीन सत्र के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से दर्शक दीर्घा में सीमित लोगों को ही पास निर्गत किये जाने और जॉचोंपरांत ही उन्हें दीर्घा में बैठने की इजाजत दिये जाने का निदेश तथा सीसी टीवी के माध्यम से सभी प्रवेश द्वारों पर निगरानी करने और अनाधिकृत लोगों को हरहाल में परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने का भी निदेश दिए। प्रथम तल्ले मुख्यमंत्री कक्ष एवं मंत्रियों के कक्षों के आस-पास बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रखे जाने तथा सभी आगंतुकों को निचले तल्ले पर ही रोक कर उन्हें संबंधित माननीयों से मिलने की व्यवस्था किये जाने पर भी विमर्श हुआ। विभागों के सभी वरीय पदाधिकारियों को अल्पसूचित व तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व 04 बजे अप० तक तथा आगामी सत्र में जो भी विधेयक आना हो उसे 16 दिसम्बर, 2023 तक सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने का निदेश अध्यक्ष द्वारा बैठक में दिया गया। अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त राँची, आरक्षी अधीक्षक, सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर भी बैठक में शामिल रहे। इसके साथ ही अध्यक्ष ने प्रेस सलाहकार समिति के साथ बैठक की। मौके पर उन्होने कहा कि सभा सचिवालय यह प्रयास कर रही है कि विधान सभा के कार्यवाहियों का प्रसारण तथा आवश्यक प्रपत्र आप सभी को उपलब्ध कराये ताकि आप सभी निपुणता के साथ अपनी कार्यों को निष्पादित कर पायें।