ईद-ए-मिलाद-उन-नबी: नमाज अता कर अमन, शांति और आपसी भाईचारे की कामना की

360° Ek Sandesh Live Religious

KETU SINGH

रजरप्पा: रजरप्पा कोयलांचल सहित चितरपुर आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को धूमधाम से मनाया गया। झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तदबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए। मदरसा इस्लामिया दारुल क़ुरान रजरप्पा प्रोजेक्ट द्वारा जुलूस निकाला। गौरतलब हो कि ईद मिलादुन्नबी ईस्लाम के आखरी नबी और अल्लाह के प्यारे रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा के पैदाईश की खुशी में मनाया जाता है। इस पर्व को नबी मोहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है। कॉलोनी स्थित शॉपिंग सेंटर जीएम ऑफिस के सामने जनाब मो. सय्यद आजम साहब ने नबी के बारे में बतलाया. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म, त्याग और प्रेम का संगम है। रैली मस्जिद से होते हुए पूरे रजरप्पा आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में भ्रमण किया. जहां पर सभी ने एक साथ नमाज अता कर अमन, शांति और आपसी भाईचारे की कामना की। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले लगा कर बधाई दी। इधर, स्थानीय नवजवान लड़कों द्वारा पूरे मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया. जिसको लेकर कमेटी द्वारा नवजवानों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर सदर सेक्रेटरी मो. मुस्तकीम अंसारी, इम्माम मो. इरफान अंसारी, मो. अदलत अंसारी, मो. सेराज अंसारी, हाजी गुलाम हैदर, मो. मिन्हाज अंसारी, मो. तौशीफ रजा (सोनू), काशिफ रजा, मो. अहसान, मो. अजहरुद्दी अंसारी, मो. शबीर अंसारी, मो. एजाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे-बच्चिया के अलावा मदरसा कमेटी के गणमान्य लोग भी शामिल हुए।