ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ

360° Ek Sandesh Live

नारे तकबीर ,अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत, या रसूल अल्लाह के नारों से गूंजा प्रतापपुर मुख्यालय

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस परंपरागत तरीके से पूरे हर्षोल्लास एवं शान से निकला जिसमें सैकड़ों की संख्या में बड़े बुजुर्ग तथा बच्चे शामिल हुए। जलूस ए मुहम्मदी दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ प्रतापपुर के बैनर तले निकाला गया। जलूस ए मुहम्मदी का नेतृत्व अशरफ़ व रज़ा जामा मस्जिद प्रतापपुर के इमाम मौलाना तौक़ीर रज़ा ने की जबकि संचालन मदरसा के प्रिंसिपल कारी ग़ुलाम मुर्तजा ने किया। जलूस ए मुहम्मदी प्रतापपुर मदरसा से चलकर मुख्य पथ से होते हुए बभने आलमनगर पहुंचा। वहां रबदा शरीफ़, गुरिया, सिद्दीकी से आने वाले जलूस ए मुहम्मदी में शामिल होकर पुनः मुख्य पथ से वापस लौट कर प्रतापपुर चौक, थाना के सामने अस्पताल होते हुए प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचा जहां इस्लामिक विद्वान मौलाना तौक़ीर रज़ा ने हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम को अल्लाह ताला ने सारी दुनियां के लिए रहमत बनाकर आज ही के दिन भेजा था। इसलिए हमलोग ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम धूमधाम से मनाते हैं। मौलाना शहादत हुसैन , इमाम रामपुर मस्जिद ने भी अपने विचार रखे। जूलूस ए मुहम्मदी में प्रिंसिपल क़ारी ग़ुलाम मुर्तजा और रबदा शरीफ़ नूरी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ ग़ुलाम यासीन और मदरसा के बच्चों ने भी नात – ए रसूल सुनाकर लोगों को उत्साहित किया। जूलूस ए मुहम्मदी में थाना प्रभारी मो. क़ासिम अंसारी खुद दल बल के साथ मौजूद थे तथा जुलूस को पूरे शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संचालित किया जा रहा था। ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे व सल्लम के अवसर पर आलिम ओलमाओं के अलावा समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी, प्रतापपुर मदरसा के सदर शहाबुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष कलीम अशरफी, अशरफ़ व रज़ा जामा मस्जिद प्रतापपुर के नायब मुतवल्ली महफूज़ आलम , उपसचिव मंज़ूर आलम, उप कोषाध्यक्ष अफज़ल अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सैय्यद रक़ीबुल इमाम, परवेज़ आलम, अरशद आलम, नईम खान, ज़मीर खान, मुर्तजा खान, रिंकू खान, डब्लू खान, मो यासीन, मकसूद अशरफी, लियाकत हुसैन, सिद्दीकी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ आले रसूल सहित काफ़ी संख्या में इस्लामिक धर्मावलंबी शामिल थे।

Spread the love