GOVIND PATHAK
जमशेदपुर: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के तहत राज्यभर में 21 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दायरे में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व ओएसडी (निजी सचिव) ओमप्रकाश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह भी आए हैं। ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह उनके जमशेदपुर स्थित मानगो के नीलगिरी अपार्टमेंट में दबिश दी और घंटों तलाशी ली।
ईडी की यह छापेमारी रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में की जा रही है। जमशेदपुर में एनएच-33 पर स्थित स्पंदन नर्सिंग होम समेत कई अस्पतालों में भी जांच जारी है। हालांकि, अब तक ईडी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, राज्य के कई अस्पतालों ने बिना मरीजों को भर्ती किए ही उनके नाम पर इलाज का पैसा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से लिया। झारखंड में इस योजना के तहत 750 से अधिक अस्पताल पंजीकृत हैं, जहां बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। ईडी की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग और घोटाले में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी संबंधित दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही है और जल्द ही घोटाले से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।