ईएसआईससी का ऐतिहासिक कदम: रांची के नामकुम और वाराणसी में आम जनता के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं

Health

ओपीडी के साथ दवाएं, ड्रेसिंग और कंज़्यूमेबल्स, मुफ्त प्रदान की जाएंगी

Eksandeshlive Desk

नामकुम : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ईएसआईससी), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, ने नॉन-इंश्योर्ड पर्सन्स के लिए प्राथमिक और द्वितीयक चिकित्सा सेवाएं खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह निर्णय ईएसआईससी के नव-स्थापित रांची और वाराणसी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में लागू होगा। यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है और तुरंत सामान्य जनता को गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। विशेष रूप से रांची और आस-पास के क्षेत्रों के लोग अब मुफ्त में व्यापक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। नॉन प्राथमिक और द्वितीयक चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ मुफ्त में ले सकेंगे। मुफ्त आपूर्ति आवश्यक वस्तुएं जैसे दवाएं, ड्रेसिंग और कंज़्यूमेबल्स, जो रेट कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत उपलब्ध हैं, मुफ्त प्रदान की जाएंगी।

शटल सेवाएं: सुविधाजनक और समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शटल सेवाएं नियमित अंतराल पर अस्पताल और निकटतम शहर/कस्बों के बीच संचालित की जाएंगी। इस संबंध में रांची के सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से स्थानीय जनता द्वारा बार-बार मेरे पास इस बात की मांग की जा रही थी। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि पिन्टु सिंह के द्वारा लिखित दी गई थी। और स्थानीय लोग के पास इलाज की कोई सुविधा नहीं है इतने बड़े अस्पताल का आसपास होने से उनका भी फायदा होना चाहिए इस आधार पर उन्होंने ने यह मामला श्रम रोजगार मंत्री के पास भेजा माननीय श्रम और रोजगार मंत्री की ओर से इस तरह का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रयास करूंगा कि इसको स्थाई तौर पर हमेशा के लिए कर दिया जाए। स्थानीय नागरिकों को इस चिकित्सा की बहुत अच्छी सुविधा मिल गई है और नामकुम और उसके आसपास कोई आधुनिक अस्पताल नहीं होने से इसकी बहुत आवश्यकता थी माननीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और प्रधानमंत्री को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई है।

Spread the love