ईसीआरकेयू ने टीएलआई और कैरिज विभाग में की चुनावी सभा

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : ईसीआरकेयू की ओर से शनिवार शाम टी एल आई और कैरिज कार्यालय परिसर में एक चुनावी सभा आयोजित की गई। इसमें रेलवे के विभिन्न विभागों के रेलकर्मी शामिल हुए। यह जानकारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी। उन्होंने बताया कि यूनियन के उपस्थित वक्ताओं नेताजी सुभाष, बीके दुबे, एनसी रॉय और राजेश कुमार ने सभा मे यह जानकारी दी कि रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 4,5 तथा 6 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड द्वारा चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को झंडा छाप पर मुहर लगा कर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया गया। साथ ही यह भी कहा कि सम्पूर्ण ओपीएस प्राप्त करने तक ईसीआरकेयू और एआईआरएफ का आंदोलन चलता रहेगा और ईसीआरकेयू द्वारा किए गए विभिन्न हितकारी कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी रखी।
सभा में संजय कुमार, मो आलम, दुर्योधन, गौतम कुमार, बिश्वजीत चक्रवर्ती, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, अभय कुमार मेहता, संतोष कुमार, प्रीतम ठाकुर, रामजीवन कुमार, सुरेश कुमार, लखन कुमार, हिमांशु परमार, गौतम कुमार, रुचि कुमारी, सुजाता देवी, बिंदु देवी, नीलू कुमारी, अंजलि, कल्पना कुमारी, आर दत्त, इमरान अहमद, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार, नेताजी सुभाष, राजेश कुमार, एनके खवास, सोमेन दत्ता, जितेंद्र कुमार साहू, आरके सिंह, बीके दुबे, शिव जे प्रसाद, चंशेखर, रबिन्द्रर, मिथिलेश राय, एस के महतो और प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे।