अमरेश कुमार
कोडरमा: झारखंड एजुकेशनल एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अंतर्गत संचालित झारखंड कॉलेज आफ फार्मेसी के उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज परिसर में फ्री हेल्थ चेकअप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के जाने-माने सर्जन डॉक्टर सुजीत राज की उपस्थिति में ट्रेंड टेक्निशियन के द्वारा स्थानीय लोगों का फ्री हेल्थ चेक – अप किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ डीएन मिश्रा ने कहा की वर्ग संचालन सुचारु रूप से करना एवं वर्ग में छात्र-छात्राओं की 75% उपस्थिति सुनिश्चित करना एवं उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही साथ झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में Med, झारखंड विधि महाविद्यालय में एलएलएम एवं झारखंड कॉलेज आफ फार्मेसी में ANM एवं BSc नर्सिंग सत्र 2023 – 24 से प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर शहर के गनयमान व्यक्तियों के साथ-साथ गणेश प्रसाद स्वर्णकार, डॉ विकास राय, मिथलेश कुमार, उज्जवल कुमार, डॉ अनिल कुमार, अरमान हुसैन व नीरज सिन्हा मौजूद रहे।