ईस्टर्न रिजनल confernce का भव्य आयोजन 14 को

360° CCL


sunil
रांची : नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पर्सनल मैनेजमेंट रांची चैप्टर द्वारा आयोजित ईस्टर्न रिजनल कांफे्रस का भव्य आयोजन 14 और 15 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का विषय फयूचर आफ वर्क रिफाइनिग एच आर फोर समिद्धी भारत रखा गया है, जो भारत में मानव संसाधन प्रबंधन के भविष्य और विकास पर केंद्रित रहेगा। इस सम्मेलन के सफल आयोजन की दिशा में आज एनआईपीएम के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आधिकारिक ब्रॉशर का भव्य अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईपीएम रांची चैप्टर के अध्यक्ष हर्षनाथ मिश्र ने की। इस सम्मेलन में देशभर के एचआर प्रोफेशनल्स, बिजनेस लीडर्स, शिक्षाविदों , शोधकतार्ओं , एवं छात्रों की भागीदारी रहेगी, जो अपने अनुभवों, शोध और रणनीतियों को साझा करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य मानव संसाधन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करना है, ताकि भारत के सतत आर्थिक विकास में की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सके। आधुनिक तकनीकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और नई कार्यशैली से जुड़ी चचार्एँ भी की जाएँगी। इस आयोजन के माध्यम से उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों को एक मंच मिलेगा, जहाँ वे अपने अनुभवों और विचारों को साझा कर सकेंगे।

Spread the love