अशोक वर्मा
मोतिहारी: ब्रह्मकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित पांच दिवसीय एजुकेशन विग के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीके अशोक वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम पोरबंदर एक्सप्रेस से माउंट आबू के लिए रवाना हुआ। टीम में अरेराज महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर विजय शंकर पांडे ,प्रोफेसर रंजना पांडे, राजकुमारी गुप्ता, एवं सुरेंद्र कुमार हैं। रवाना होने के पहले सेवा केंद्र पर सभी लोगों को सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने तिलक लगाकर विदा किया। कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि आप लोग बड़े भाग्यशाली है कि शिक्षक दिवस के दिन के कार्यक्रम में भाग लेने विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक जगह जा रहे है।वर्तमान में माउंट आबू वह जगह है जहां स्वयं परमात्मा अवतरित होकर ईश्वरीय ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग जितने दिन वहां रहेंगे वहां के सभी कार्यक्रमो में निश्चित रूप से भाग लेंगे। वहा बडा ही सुंदर-सुंदर वर्ग चलता है। कहा कि शिक्षा में कैसे आध्यात्मिक शक्ति को भरकर देश में शिक्षा क्रांति लाई जा सकती है, उसके लिए वहां विशेष वर्ग चलेगा। उन्होंने कहा भारत की भूमि आध्यात्मिक भूमि है गुरुकुल शिक्षा पद्धति देश में काफी प्रसिद्ध रहा है आज विश्व उस पद्धति का अनुसरण कर रहा है इन तमाम बातों पर वहां क्लास चलेगा और आप लोग शक्ति संपन्न होकर वहां से लौटेंगे और उस शक्ति को यहां आम लोगों में बाटेंगे जिससे लोगों का कल्याण होगा। उक्त अवसर पर सेवा केंद्र में बीके अनिता बहन बी के प्रतिमा जायसवाल, बीके पूनम बहन, बीके सारिका बहन के अलावा बीके शिवपूजन भाई बीके हरिशंकर भाई आदि मौजूद थे।