EKSANDESHLIVE DESK
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची का एसआईआर किया जाना है इसके तहत झारखंड में भी SIR हेतु तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि आयोग द्वारा SIR से संबंधित तैयारियों हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है उसे ससमय पूरा कर लेना है। के. रवि कुमार गुरुवार को सभी जिलों के ERO, AERO एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी जिलों द्वारा 17 सितम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा करते हुए रिपोर्ट जमा करें। साथ ही 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मिलान का कार्य अविलंब सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएलओ की ट्रेनिंग पूरी कर लें। के. रवि कुमार ने सभी जिलों के निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान ध्यान में रखे जाने वाले बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें कि SIR के दौरान लोगों के बीच पूर्ण जानकारी मिले एवं स्वीप के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का भी कार्य करें। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।