एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो गांव के बभनी तालाब में डूबने से शनिवार को माल मंडरो ग्राम निवासी अमीर अंसारी का  मारूफ अंसारी छह वर्ष, साफिक अंसारी चार वर्ष का, दो पुत्र और उम्मेहानि तीन वर्ष की एक पुत्री की मृत्यु  हो गई।स्वजनों व ग्रामीणों ने बताया की तालाब के पाटाल पर खेलने के क्रम में ये घटना हुई। मुहल्ले के सभी बच्चे इसी जगह खेलने जाते हैं। घटना की सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी रफीक आलम सहायक और अन्य पुलिसकर्मी के साथ अंचलाधिकारी आलोक मरण केसरी के निर्देश पर प्रभारी अंचल निरीक्षक महेश कुमार अमीन, ताकि अनवर, पंचायत सचिव कृष्ण चंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। बच्चों के सुजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही घटना के संबंध में पंचनामा तैयार कर दिया गया। बच्चों के सब को दफनाने की तैयारी की जा रही है। अब आमिर अंसारी का  13 बार और 11 वर्ष की सिर्फ दो पुत्री रह गई।

Spread the love