sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में धरना दिया । इस दौरान जम कर विश्वविद्यालय प्रशासन एवम कुलपति के खिलाफ छात्र छात्राओं ने नारे बाजी की इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ।अखिल झारखंड छात्र संघ(आजसू) के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कुलपति से कहा की एक परीक्षा में 2009 के रेगुलेशन से प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरवाया एवम 2022 के रेगुलेशन से परीक्षा फल कैसे प्रकाशित किया जा सकता है। दो रेगुलेशन से एक परीक्षा कैसे कराया जा सकता है। वही ओबीसी ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मामले पर कुलपति ने कहा की मंगलवार को वार्ता के दौरान सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। रांची विश्वविद्यालय द्वारा जो 2018 में या उससे पहिले जो भी प्रवेश परीक्षा कराई गई है उसमे क्वालीफाइंग मार्क्स 50%अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा में पास माना जाता था सीट की कोई बाध्यता नहीं थी लेकिन इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 2022 अधिनियम के अनुसार पीएचडी प्रवेश में रिक्त सीटों में 50% सीट पर ही परीक्षा कराई जा रही है । ऐसे मे एक परीक्षा में दो नियमावली कैसे चल सकती है। सीटो की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति ने कहा कि सारे विभाग से फिर से डाटा मांगा गया है। डाटा उपलब्ध होते ही सीट की संख्या मे सुधार किया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने एवं परीक्षा तिथि में संसोधन को ले कर भी कुलपति महोदय ने अस्वस्थ किया की छात्र छात्राओं के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा ।
कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की सारी समस्याओं का निदान मंगलवार को वार्ता के दौरान किया जायेगा।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्र आजसू के बिपिन यादव , विक्रम यादव, बीएस महतो, मदन महतो, रोशन नायक, मितलेश कुमार, विशाल कुमार यादव, प्रियांशु शर्मा, मंजीत कुमार, विशाल गुप्ता, अमित तिर्की मयंक सिंह, आदित्य सिंह, राज गुप्ता, मदन साहू, अरविंद कुमार, साहिल कुमार, मनोज कुमार, राजेश सिंह के अलावा कोई और सदस्य मौजूद थे।