गुमला: 03 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच देहरादून में आयोजित चौथा एटफर (एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल) नेशनल कल्चरल फेस्ट 2023 में गुमला जिले के बसिया प्रखंड में स्थित एकलव्य विद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से बसिया एकलव्य विद्यालय के कक्षा 10वी के विद्यार्थी अंकित लकरा ने उक्त प्रतियोगिता में सोलो ड्रामा के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 12वी के देवनाथ लोहरा एवं बिनोद लोहरा ने इंस्ट्रुमेंटल में भाग लिया तथा अनिल लोमगा ने सोलो सॉन्ग में भाग लिया इसी प्रकार कक्षा 11वी के कुवर्धन कुजूर ने सोलो डांस, कक्षा 10वी के अंकित उरांव ने इंस्ट्रुमेंटल, कक्षा 9वी के रोहन कुमार एवं कक्षा 8वी के रितेश उराव ने इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगता में भाग लिया था ।इस दौरान शिक्षक श्रेणी में एकलव्य विद्यालय के म्यूजिक टीचर सूरज कुमार ने गायिकी में 3 परफॉर्मेंस दिया था।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समाहरणालय सभागार में प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया । उपायुक्त ने सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार आने वाले सभी प्रतियोगिता में भाग लेते रहने की सलाह दी एवं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।