एक्यूप्रेसर परिषद में क्रिसमस के अवसर पर गेदरिंग का किया गया आयोजन

360° Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा में शनिवार को एक्समस के शुभ अवसर पर एक्यूप्रेसर गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक्यूप्रेसर चिकित्सकों द्वारा नेचुरल चिकित्सा पद्धति की विभिन्न सिस्टमों द्वारा मरीजों का चिकित्सा किया गया । चिकित्सा का लाभ टाटीसिलवे समेत आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें कमर दद, स्लिप डिस्क, बवासीर,आंख,सुगर, बीपी, गेठिया, लकवा, पोलियो, सटिका, टीबी के शामिल थे। एक्यूप्रेसर चिकित्सा के सम्बंध में संस्था के प्रदेश सचिव डॉ मधुसुदन पांडेय ने बताया एक्यूप्रेसर बॉडी सर्विसिंग की प्रक्रिया है यदि इससे प्रत्येक महीने किया जाय तो बीमारी की संभावना नहीं होती। शाखा की ओर से सामूहिक खिचड़ी भोग का व्यवस्था किया गया था। आपको बताते चले कि एक्यूप्रेसर सेंटर में प्रत्येक शनिवार को आम नागरिकों के लिए खिचड़ी का व्यवस्था किया जाता है । इस मौके पर एक्यूप्रेसर चिकित्सक बलराम महतो,रुक्मणि कुमारी, ललिता,लपन कुमारी, नरेश महतो, राजेश मिश्र सहित अन्य शामिल थे।

Spread the love