Eksandesh Desk
डालटेनगंज: एम. के. डी. एम. वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में 22 से 31 मई 2024 तक आयोजित 10 दिवसीय एन.सी.सी. शिविर में आज 9वें दिन कैडेट्स को शिविर का मुख्य आकर्षण शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। आज प्रातः 6 से 7 बजे तक कैडेट्स को ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, सामाजिक जागृति (सोशल अवेयरनेस) का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात 9:00 बजे से 12:40 तक विभिन्न विषयों से संबंधित कक्षाएं चली। चार से पांच बजे तक गेम्स, परेड किया गया। मार्च पास्ट का प्रशिक्षण कैडेट्स को अलग-अलग दलों में बांट कर दिया गया। जिसमें इसकी बारीकियों पर ध्यान आकर्षित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी . एन. खान ने बताया कि यह शिविर एन.सी.सी. झारखंड 44बी बटालियन पलामू के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी की देखरेख में आयोजित है। कर्नल मुखर्जी के सभी सहयोगी पूर्ण समर्पण एवं मनोयोग पूर्वक अहर्निश कैडेट्स के साथ रहते हैं, उन्हें हर पल, हर संभव सहयोग एवं उचित निर्देश प्रदान कर शिविर के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर खान ने कहा कि यहां से प्रशिक्षित 517 कैडेट्स (396 बालक एवं 121 बालिका) अन्य विषयों के साथ-साथ अनुशासन, देश सेवा एवं समर्पण का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे अपने जीवन, व्यवहार, आचरण, समाज एवं कक्षा- कक्षों तक ले जाएंगे । ये कैडेट्स पूर्ण रूपेण परिपक्व तथा देश को समर्पित युवा के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का महत्वपूर्ण दायित्व निभाएंगे। डॉक्टर खान ने कहा कि कैडेट्स को भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती के समय उचित अधिभार एवं प्राथमिकता मिलती है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। इसके बिना कोई भी ऑनलाइन परीक्षा में नहीं बैठ सकता है। प्राचार्य जी ने बताया कि यह शिविर में कुल आठ विद्यालयों महाविद्यालय के कैडेट्स सर्टिफिकेट ए, बी एवं सी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनमें जी.एल.ए. कॉलेज, जे.एस. कॉलेज, वाई.एस.एन. कॉलेज डाल्टनगंज तथा सर्टिफिकेट ए हेतु प्रशिक्षु विद्यालय एम.के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, गिरवर इंटर कॉलेज, ब्राह्मण विद्यालय, जिला स्कूल पलामू एवं इंटर कॉलेज बालूमाथ के कैडेट्स सम्मिलित हैं। इस शिविर में प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभी क्रियाकलापों को प्रातः कालीन एवं संध्या काल में संपन्न कराया जा रहा है। मौसम अनुकूल खान-पान एवं सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सूबेदार मेजर मन्ना उरांव, दिलीप कुमार साहनी , तरुणी सेन नायक, विमलेश सिंह, नायब सूबेदार बिरसा उरांव, हवलदार लाल पूर्ति, पवन कुमार, स्वर्णजीत सिंह, रमेश कुमार, विजय धनवार, अमरनाथ मुंडा, राजू मुंडा, ज्योति मुंडा, ज्योति मोहन, जेबियल कुजूर इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई। डॉक्टर खान ने सभी को धन्यवाद कहते हुए सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामना दी।